Snapdragon vs Mediatek, कौनसा Mobile Processor सबसे अच्छा है? Which mobile processor is best?
आप सभी के पास Android Phone तो होगा ही | ऐसे में मोबाइल को चलने के लिए Mobile Processor का बहुत बढ़ा हाथ होता है | Mobile Processor की बात करे तो Market में दो Mobile Processor हमेशा ही बहुत चर्चा में रहते है , Snapdragon और Mediatek है | तो आज आपका ये Doubt ख़तम हो जायगा की कोनसा Mobile Processor सबसे अच्छा है | कौनसा Mobile Processor सबसे अच्छा है ? Which mobile processor is best? Snapdragon vs Mediatek
Snapdragon Processor:-
Snapdragon Processor , Qualcomm company के अंतर्गत आता है | Qualcomm company ने मोबाइल के लिए Processors बनाना NOV. 2007 में स्टार्ट किया था | आज अगर देखा जाये तो भारत में Processor KING है वो Snapdragon Processor ही है | और तो और अभी तक का सबसे फ़ास्ट Processor है Snapdragon की तरफ से ही है | Snapdragon Processor हर प्राइस के मोबाइल फ़ोन के लिए available है | Snapdragon Processor , best value for money Provide करते है |
Snapdragon Processor Series:
1. 400 Series : 400 Series के प्रोसेसर Low range device को ध्यान में रखकर ही बनाये गए थे | ये Snapdragon Processor ऐसे मोबाइल के लिए थे जिनकी प्राइसिंग 8000 या उससे काम थी | इन Snapdragon Processor की ये खासतियत थी की ये अपने प्राइस के हिसाब से बेस्ट है | अगर किसी को काम पैसे में एक अच्छा प्रोसेसर वाला फ़ोन चाहिए तो वो Snapdragon Processor के लिए जा सकता है |
2. 600 Series : 600 series के प्रोसेसर 400 series Snapdragon Processor की तुलना में ज्यादा एडवांस है | ये 400 series के compare में ज्यादा फ़ास्ट है | ये Processor 10,000 rupee के आस पास वाले मोबाइल के लिए बनाया गया था | इन Processor में आप हलकी फुलकी Gaming भी बड़े आराम से कर सकते है | Snapdragon 660 , 600 series के प्रोसेसर में आने वाला सबसे अच्छा प्रोसेसर है |
3. 700 Series : 700 series के प्रोसेसर 600 series के प्रोसेसर से ज्यादा अच्छे और ज्यादा तेज़ है |
700 series में 730 का नाम सबसे ऊपर है | इसी प्रोसेसर को और भी एडवांस बनाया गया है जिससे 730G कहा गया है | ये ख़ास gaming को ध्यान में रख कर बनाया गया है |
4. 800 Series : 800 Series के प्रोसेसर पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है | Snapdragon हर साल अपने 800 Series का और ज्यादा एडवांस वर्शन निकलता है | अभी तक Snapdragon ने Snapdragon 865 निकला है | जो की Snapdragon द्वारा अब तक का सबसे तेज़ प्रोसेसर है |
Mediatek Processor :
Mediatek बहुत पहले से मोबाइल फ़ोन के लिए SoC बनाते आ रहे है पर ये प्रोसेसर पहले काफी बदनाम थे | पहले के Mediatek Processor बहुत ही ज्यादा Heat और Lag हुआ करते थे | इन प्रोसेसर की Performance बिलकुल भी अच्छी नहीं हुआ करती थी |
परन्तु समाये के साथ Mediatek Processor evolve हुए है | चुकी Snapdragon से प्रतिस्पर्धा के कारण Mediatek ने भी बहुत upgrade किया | और अब Mediatek Processor , Snapdragon को कढ़ी टक्कर दे रहा है |
Mediatek ने पिछले कुछ सालो से बहुत प्रकार के प्रोसेसर बनाये है | Mediatek P60, P70, P90 जैसे प्रोसेसर का परफॉरमेंस बहुत से Snapdragon Processor से भी अच्छा है | वही G90 और G90T जैसे प्रोसेसर Gaming को ध्यान में रख कर बनाये गए है |
अब अगर बात करे की कोनसा प्रोसेसर सबसे अच्छा है तो Snapdragon Processor सबसे अच्छे होते है | क्युकी Android में कुछ भी change हो तो वह Snapdragon को ध्यान में रखकर हे बनाये जाते है |
Snapdragon Processor की एक खास बात और है की ये प्रोसेसर Custom Rom को Mediatek Processor के मुकाबले ज्यादा अच्छे से support करते है |
Snapdragon Processor में ज्यादा heat और lag देखने नहीं मिलते जबकि Mediatek Processor में Heating Issue आते है |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any question, please let me know.