What is Troubleshooting? How Troubleshooting Works? 

हेलो फ्रेंड्स , 

आप सभी ने कभी न कभी अपने कम्यूटर में Troubleshooting परफॉर्म जरूर किया होगा | Troubleshooting आपके कंप्यूटर में ऐसी प्रॉब्लम को ढूंढता है जिसे आप ठीक करने में असमर्थ है | आप में से बहुत से लोगो ने Troubleshooting की मदत से अपने कंप्यूटर की बहुत सी प्रॉब्लम को  ठीक किया होगा | 
आपके साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा की आपका कंप्यूटर चलते चलते रुक गया होगा या हैंग हो गया होगा या तो फिर कुछ और प्रॉब्लम आ सकती है ऐसे में आप अपने कप्म्यूटर को दुकान में लेकर जाते है जहा थोड़ी ही देर में आपका कंप्यूटर ठीक हो जाता है | तो ऐसे में अगर आपको Troubleshooting करना आता होता तो सायद आप खुद ही ठीक कर लेते अपने कंप्यूटर को | आज इस topic में आप ये ही जांएंगे की Troubleshooting क्या होती है और Troubleshooting कैसे काम करती है | What is Troubleshooting? How Troubleshooting Works? 


What is Troubleshooting?


 Troubleshooting एक तरह की प्रॉब्लम सॉल्विंग टेक्निक है जिसकी मदत से आप अपने कंप्यूटर में अलग अलग तरह की समस्या का समाधान कर सकते है | Troubleshooting का मतलब ही समस्या निवारण है |  Troubleshooting करके आप अपनी कंप्यूटर रिलेटेड बहुत सारी समस्या को हल कर सकते है | समस्या निवारण एक समस्या को हल करने का एक रूप है, जिसे अक्सर मशीन या सिस्टम पर विफल उत्पादों या प्रक्रियाओं की मरम्मत के लिए लागू किया जाता है। 
आसान शब्दो में Troubleshooting से आप अपने कंप्यूटर की ज्यादातर समस्या को हल कर सकते है बिना कोई दिकत के | अब जानते है की Troubleshooting कैसे काम करता है | 


What is Troubleshooting? How Troubleshooting Works in Hindi?



How Troubleshooting Works? Troubleshooting कैसे काम करता है? 


अब हम जांएंगे की Troubleshooting कैसे काम करता है | सबसे पहले ये जानलीजिये की Troubleshooting  को आप अपने कंप्यूटर में कैसे open करेंगे | इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में Control Panel को खोलना होगा उसमे आपको Troubleshooting का option मिलता है | 
अब बात करते है की आपके कंप्यूटर में  Troubleshooting कैसे काम करता है | ये प्रोसेस internal होती है जिसमे कंप्यूटर Internally प्रॉब्लम को ढूंढता है और उसे ठीक करने की कोसिस करता है  | ऐसे में अगर प्रॉब्लम ज्यादा बड़ी नहीं होती तो Troubleshooting  खुद से ही उसे ठीक कर देता है | और अगर प्रॉब्लम ज्यादा बड़ी होती है तो Troubleshooting में Advance Option होता है जिससे प्रॉब्लम ठीक की जा सकती है | ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के लिए होता है | अगर आपकी प्रॉब्लम Troubleshooting  के बाद भी नहीं ठीक  नहीं होती है तो आपको एक Internet का Option भी मिलता है जिससे आपकी प्रॉब्लम का समाधान Internet की मदत से भी प्रॉब्लम का हल जान कर फिर आपके  कंप्यूटर को ठीक कर सकते है | 


Common PC Problems 


Troubleshooting की मदत से आप Common PC Problems को खुद से ही ठीक कर सकते है | 

1. Slow PC:- 

ये एक बहुत ही आम समस्या है जिसे हर वयक्ति को झेलना पडता है | Troubleshooting की मदत से आप अपने Slow कंप्यूटर को फ़ास्ट बना सकते है | इससे रिलेटेड आपको इंटरनेट में  बहुत सरे आर्टिकल मिल जायँगे की कंप्यूटर को कैसे फ़ास्ट किया जाता है | इससे आप अपने कंप्यूटर को आसानी से फ़ास्ट कर सकते है | 


2. Blue Screen Of  डेथ :- 

आपके कंप्यूटर मे ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ आने के कई कारण हैं। कुछ स्‍टेप लेकर आप इसे ठीक करने की कोसिस कर सकते है |
Step 1: आम तौर पर विंडोज अपडेट के दौरान ब्लू स्क्रीन एरर मैसेज आता हैं| अगर विंडोज अपडेट के समय यह मैसेज आए तो पिछले वर्जन में जांए|

Step 2: कई बार वायरस  फ़ाइलों को करप्‍ट कर सकते हैं जिससे विंडो यह एरर मैसेज दिखाता हैं| वायरस और मैलवेयर के लिए स्‍कैन करके आप इसका पता लगा सकते है | 

Step 3: अगर कम्यूटर का युज करते समय यह एरर आता है तो कम्यूटर का काई हार्डवेयर जैसे रैम खराब हो सकता हैं| कभी कभी कम्यूटर से  कनेक्‍ट नया हार्डवेयर भी इसका कारण हो सकता हैं| अगर आपने हाल ही में कम्यूटर को काई नया हार्डवेयर कनेक्‍ट किया है तो इसे रीमूव कर कम्यूटर चालू  करे | ऐसा करके आपका कंप्यूटर चालू न  हो जाता है तो किसी एक्सपर्ट को दिखाए | 

Computer Hang or Freeze :- 

कंप्यूटर हैंग हो जाता है तो भी आप Troubleshooting की मदत से ठीक करने की कोसिस कर सकते है | परन्तु ये ज्यादा आछा और उतना सही तरीका नहीं है अपने कंप्यूटर को ठीक करने का | मेने एक पोस्ट  है की अगर आपका कंप्यूटर हैंग हो जाये तो उसे Shortcut key की मदत से कैसे रिबूट या बंद कर सकते है | कंप्यूटर हैंग होता है तो सबसे ाचा यही होता है की आप अपने कंप्यूटर को Turn off कर दे | 

Final Words

तो आपको ये समझ आ गया है की  Troubleshooting कैसे काम करती है और इसकी मदत से आप अपने कंप्यूटर के ज्यादातर प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है | अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा तो जरूर कमेंट में बताये |