Intel vs Amd, कौनसा प्रोसेसर बेस्ट है ? Which processor is best?

हेलो फ्रेंड्स ,


अगर आप मार्किट में डेस्कटॉप या लैपटॉप लेने जाते है तो आप प्रोसेसर के बारे में जरूर पूछते होयँगे. ऐसे में आपको मार्किट में दो बड़े नाम सुनने मिलेंगे इंटेल और आमद. वर्ल्ड में ये दोनों कंपनी हे प्रोसेसर के मामले में लीड कर रही है. तो आज आप जानेंगे की Intel या Amd में से कौनसा  प्रोसेसर बेस्ट है | Which processor is best? PC ya Laptop ke liye कौनसा  प्रोसेसर बेस्ट है ?


Intel vs Amd, konsa processor aacha hai? Which processor is best?


1. Cost :- 

Intel aur Amd दोनों ही अच्छे  और महंगे प्रोसेसर है | परन्तु  वही बात करे  अगर इंटेल की तो इंटेल के प्रोसेसर ज्यादा कॉस्टली होते है Amd के Compare में | 
 
Amd processor की बात करे तो ये इंटेल के Compare में Less कॉस्टली होते है | ये प्रोसेसर Value For Money के लिए भी जाने जाते है अगर हम बजट रेंज प्रोसेसर की बात करे. 


Intel vs Amd, konsa processor aacha hai? Which processor is best?















2. Speed aur Performance :- 


स्पीड की बात करे तो ये प्रोसेसर की प्राइसिंग के ऊपर Depend करता है |  

Ex. - Intel i5 ज्यादा  speed aur performance देगा  Intel i3 के  compare में | 

But दोनों कंपनी के बजट प्रोसेसर की बात करे तो Amd के प्रोसेसर बेस्ट होयँगे. क्युकी ये प्रोसेसर बेस्ट वैल्यू फॉर मनी प्रोवाइड करते है बजट रेंज में. 

Amd Ryzen 5 3600 Speed के मामले में  Intel i5 से ज्यादा अच्छा है | 

Budget range से हटके बात करे तो  Intel के  processor ज्यादा अच्छा  Speed और Performance निकल सकते है | 


Intel vs Amd, konsa processor aacha hai? Which processor is best?


















3. Multitasking :- 


अगर किसी प्रोसेसर में ज्यादा कोर है तो वो प्रोसेसर ज्यादा ाची तरह से मल्टीटास्किंग परफॉर्म कर सकता है | 

Amd CPU multitasking में ज्यादा अच्छे होते है  Intel के  CPU के  compare में | 

Amd ने हमेशा कोर्स में ज्यादा ध्यान दिया है और उन्होंने अपने प्रोसेसर में कोर की संख्या को Continous बढ़ाया  है |  यहाँ तक की उन्होंने 7nm की चिपसेट भी तैयार की है. जबकि इंटेल अभी भी 10nm में वर्क कर रहा है | 

4. Power consumption :- 


पहले AMDके प्रोसेसर बहुत पावर कोन्सुम्प्शन के लिए बदनाम थे. और तो और हीटिंग इशू भी बहुत था पहले के AMD प्रोसेसर में. पर अब कुछ सालो से चीज़े बदली है और अब AMD के प्रोसेसर में बहुत हद तक सुधर आया है | 

फिर भी  Amd के Processor Intel के  processor के  compare में ज्यादा power लेते है | 


Intel vs Amd, konsa processor aacha hai? Which processor is best?



5. Gaming :- 


अगर आप Gaming करने के लिए कोई प्रोसेसर देख रहे है तो दोनों हे प्रोसेसर बेस्ट है. पर अगर आप मिड रेंज में बेस्ट गेमिंग प्रोसेसर देख रहे है तो AMD के प्रोसेसर बेस्ट होते है. AMD के प्रोसेसर आपको ज्यादा कोर्स/थ्रेड्स प्रोवाइड करता है हर प्राइसिंग के अंदर | 

तो अगर आपको  best price में  best gaming performance चाहिए  तो  Amd बेस्ट है | 

अगर ये पोस्ट पढ़कर आपको  कुछ जानकारी मिली हो तो कमेंट करे और हमें फॉलो करे.