What is bitcoin ? Bitcoin क्या होता है ? कैसे काम करता है ?
आपलोगो में से बहुत से लोगो ने Bitcoin में जरूर सुना होगा | और कुछ लोग इस चीज़ के बारे में ढूंढे हुए इस पोस्ट तक आये होयँगे | जैसे की हर एक अपनी एक अलग Currency होती है | वैसे ही Internet की दुंनिया में Bitcoin होता है | इसे Cryptocurrency भी बोला जाता है | इस पोस्ट में आपको Bitcoin के बारे में सारी जानकारी बहुत ही आसान शब्दो में मिल जायगी | आप जान जायँगे की Bitcoin क्या होता है ? कैसे काम करता है ? What is bitcoin ?
Bitcoin क्या होता है ?
Bitcoin एक प्रकार की Virtual Currency है जिसे न की देखा जा सकता है और न ही इसे टच किया जा सकता है | Bitcoin , Peer to Peer Electronic Cash System है |
Bitcoin को Concept सबसे पहले Satoshi Nakamoto ने 2009 में दिया था | उन्होंने बतलाया था की ये Peer to Peer Electronic Cash System कैसे काम करेगा |
Bitcoin कैसे काम करता है ?
Bitcoin में पैसे भेजना , खरीदना बहुत simple process होता है जैसे आप Paytm आदि के Wallet से किसी दूसरे Wallet को भेजते है | Bitcoin सिर्फ 21 Million तक ही बनते है उससे ज्यादा ये नहीं Bitcoin बाँएँगे नहीं |
कैसे काम करता है ? :- मान लीजिये अगर आप किसी को 1 Bitcoin भेज रहे है तो आपके आपको उस person का Bitcoin Address डालना होगा फिर फिर आपको Confirm करना होगा की आप 1 Bitcoin भेज रहे है |
जैसे हे आप कन्फर्म करते है ये Transaction Block Chain में चली जाती है | Block Chain का ये काम होता है की ये चेक करता है की Sender के पास 1 Bitcoin कहा से आये | और रिसीवर का Bitcoin Address वगेरा सब सही है की नहीं |
चुकी Online World में Bitcoin बहुत safe होता है इसलिए जैसे ही Transaction Initiate होता है ये तुरंत ही Encrypt हो जाता है |
फिर ये चला जाता है ऐसे लोगो और Servers के पास जहापे बहुत Powerful Computer होते है जो Continous , Transaction को Decrypt करने में लगे होते है | Decrypt करना बहुत मुश्किल काम होता है क्युकी Bitcoin में Cryptocraphy के Algorithim का इस्तेमाल होता है |
जो लोग Transaction को Decrypt करने में लगे होते है उन्हें Data Miners कहा जाता है |
ये आपके Transaction को Decrypt करके Transaction को Successful बनाते है | और इसके बीच ये Data Miners कुछ Bitcoin चार्ज करते है | जैसा Paytm Wallet में होता है |
आप Bitcoin कैसे खरीद सकते है ?
आप इनकी website में जाकर Signup वगेरा करके जरुरी Documents देकर Bitcoin को खरीद और बेच सकते है |
आप चाहे तो दूसरे देश जाकर भी Bitcoin को खरीद सकते है | ऐसा काफी लोग करते है क्युकी वो अपने आप को Secure रहना चाहते है | वे नहीं चाहते की कोई उन्हें जाने की Bitcoin खरीदते और बेचते है |
Bitcoin से पैसे कैसे कमाए ?
Final Words
समय के साथ Bitcoin वैल्यू बढ़ती गयी है | अगर आप चाहते है की आप भी Bitcoin में Invest करे तो पहले आपको इसके बारे में हर तरह की Technical Knowledge होना चाहिए | उसके बाद ही आप Bitcoin में Invest करे |
अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर कुछ जानने मिला हो जरूर कमेंट में बतलाये |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any question, please let me know.