Top 7 Best Digital Gifts , 7 बेस्ट  डिजिटल गिफ्ट 


हेलो फ्रेंड्स,

आप लोग आपके दोस्त , रिस्तेदार,आदि के Birthday या कोई अन्य Funcation में कुछ न कुछ उपहार जरूर देते होयँगे | कभी तो ये उपहार उनके बहुत काम के होते है और अभी ऐसा भी होता होगी की कुछ उपहार उनके उतने काम नहीं आते | 
ऐसे में अगर आप , आपके दोस्त, रिस्तेदार को ऐसा कुछ उपहार देना चाहते है जो की उनके बहुत काम आए  और वो जब भी उसे इस्तेमाल करे आपको जरूर याद करे | तो ऐसे में डिजिटल उपहार देना  चाहिए | इस पोस्ट में हम Top 7 Best Digital Gifts के बारे में जानेंगे | कौनसा है टॉप 7 बेस्ट डिजिटल गिफ्ट ?



Top 7 Best Digital Gifts , टॉप 7 बेस्ट  डिजिटल उपहार



What is digital gifts?



आज कल डिजिटल का जमाना है | तो ऐसे में अब हमारे उपहार देने का भी तरीका डिजिटल होना चाहिए | डिजिटल गिफ्ट एक तरह का VIRTUAL GIFT होता है | ये एक बहुत सुरक्षित और डिजिटल तरीका है | 

Must Read : How to recover deleted files?


टॉप 7 बेस्ट  डिजिटल उपहार



1.) Gift Card:- 

Online Shopping के लिए Gift Card एक सबसे अच्छा  Digital Gift हो सकता है | आज कल तो Online Shopping का जमाना है | सभी लोग Online Shopping  को ज्यादा महत्त्व देने लगे है ऐसे में अगर आप अपने दोस्त या रिस्तेदार को Online Shopping  के लिए  Gift Card  देते है तो ये उपहार उनके लिए बहुत ज्यादा काम में आ सकता है | Gift Card  की Value आप अपने मुताबिक रख सकते है | 
Gift Card से फिर जो वो चाहे खरीद सकते है | तो Gift Card  उपहार एक बेस्ट डिजिटल उपहार है |


Top 7 Best Digital Gifts , टॉप 7 बेस्ट  डिजिटल उपहार


2 .) Streaming Subscription :

Streaming Subscription भी एक बहुत ही अच्छा उपहार है अपने दोस्त , रिस्तेदार अदि को देने के लिए | क्युकी आज के समय में लोग Movie देखने जाने से अच्छा घर में रह कर अच्छे अच्छे Shows, Web Series अदि देखना ज्यादा पसंद करते है | 


ऐसे में अगर आप किसी भी Streaming Platform जैसे Netflix , Amazon Prime etc. का Subscription देते है तो ये उनके लिए एक Special Gift बन जायगा और जब आपके वो दोस्त या रिस्तेदार जब भी कोई Show या Web Series देखेंगे तो आपको जरूर याद करेंगे | 


3.) Personalised Gifts :-

Personalised Gift वे उपहार है जो किसी व्यक्ति का पूरा नाम, पहला नाम, उपनाम, मोनोग्राम या उस पर आरंभिक नाम हो सकता है |


आप अपने दोस्त या रिस्तेदार के बर्थडे या Function में Personalised Gift दे सकते है | 


जैसे की आप उनके लिए Birthday Message या कोई भी Message , उनके पसंदीदा Artist के द्वारा दिलवा सकते है | ऐसा करने से उनका Birthday या Function बहुत ही खास बन सकता है | परन्तु ये तोफा सभी के लिए Affordable नहीं हो सकता | 


4.) Donate Charity :- 

Charity Donate करना बहुत ही ाची बात होती है | ऐसे में अगर आप दुसरो की मदद करना चाहते है तो Charity Donation एक बहुत ही अच्छा विकल्प है | इस डिजिटल उपहार को आप उन्हें दे सकते है जिनको जरुरत है | 
अगर आपका बर्थडे है तो आप Charity कर सकते है या फिर आप अपने दोस्त या रिस्तेदार की तरफ से भी उनके बर्थडे में आप Charity Donate कर सकते है | इससे जरुरतमंद  की मदत हो जायगी और तो और आपका बर्थडे Special बन जायगा | 


5.) E-books :- 

आज कल हर चीज़ Online हो गयी है ऐसे में Learning भी Online ही हो गयी है |  ऐसे में E-book बहुत ही अच्छा उपहार हो सकता है जो की आप अपने दोस्त या फिर रिस्तेदार को दे सकते है | 


आप उनकी जरुरत के हिसाब से उनके लिए ऑनलाइन जाकर एक अच्छी E-book को खरीद करके उनको ऊपर दे सकते है | ये उपहार  उनके लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकता है | 


Top 7 Best Digital Gifts , टॉप 7 बेस्ट  डिजिटल उपहार



6 .) Gaming Subscription:- 

आप सब को ये बात पता ही  होगी की आज के समय में Online Gaming का बहुत ज्यादा Craze है | ऐसे में बात करे डिजिटल गिफ्ट की तो Gaming Subscription भी एक बहुत बेस्ट तरीका हो जाता है किसी को उपहार देने का | 
काफी सरे Games है जो की लोग खेलना बहुत पसंद करते है तो अगर आप अपने दोस्त या रिस्तेदार को किसी लोकप्रिय Game का Subscription देते है तो वो बहुत हे ज्यादा खुश हो जायगे | 


कुछ Famous Game जैसे Call Of Duty : Mobile , Free Fire, PUBG Mobile आदि के Subscription दे | 


7.) Reservation in their fav. Place :-

आप जिनको गिफ्ट देना चाहते है तो आप उनके लिए उनकी ही पसंदीदा जगह जैसे की पसंदीदा Restorent, Hotel, etc. में उनके लिए Seat Reservation भी करवा सकते है | आज कल तो ये काम ऑनलाइन के माध्यम से भी हो जाते है | आप उनके Function को भी ज्यादा खास बना सकते है |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो जरूर  कमेंट करके बतलाये |