Android Phone से डिलीट फोटो / फाइल को कैसे रिकवर करें ?
आपके साथ कभी न कभी ये समस्या जरूर आयी होगी की कभी धोखे से या किसी अन्य कारणों से आपके Android Phone आपकी फोटो / फाइल Delete हो गयी होगी | ऐसे में आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है की अब ये फोटो या फाइल दुबारा कैसे आपको मिल सकती है | तो आपको यह प्रश्न आता है की क्या Delete हुए फोटो / फाइल को रिकवर किया जा सकता है |
जी हा | आपकी डिलीट हुए फोटो / फाइल को रिकवर किया जा सकता है | तो आज इस पोस्ट में आप यही जानेंगे की Android Phone से डिलीट फोटो / फाइल को कैसे रिकवर करें ?
रिकवरी के पीछे की अवधारणा
आपको लगता होगा की एक बार फोटो / फाइल को अपने फ़ोन से डिलीट करने के बाद वह फोटो / फाइल आपके फ़ोन के मौजूद नहीं रहता तो आप गलत है | तो जब आप अपने Android Phone से फोटो / फाइल को डिलीट करते है या धोके से डिलीट हो जाती है तो तब भी वह फोटो / फाइल उसी जगह में ही होती है बिना Extra Space लिए | और जब आप उस Space में कोई नयी फोटो / फाइल से उस Space को भर देते है तो आपकी पुरानी फोटो / फाइल जो की आप्पने डिलीट कर दी थी वह आपके Android Phone से हमेशा के लिए हट जाती है |
रिकवरी के पहले क्या करे ?
- आपकी फोटो / फाइल डिलीट होने के बाद ध्यान रहे की आप कोई और चीज़ अपने Android Phone में न डाले जैसे की कोई फोटो , फाइल , App |
- जितनी जल्दी हो सके रिकवरी की Process को शुरू करदे |
- आपके पास एक PC होना बहुत जरुरी है |
फोटो / फाइल को कैसे रिकवर करें ?
फोटो / फाइल को रिकवर करने के लिए सबसे आपको एक Software डाउनलोड करना होगा | इस Software का नाम FonePaw Android Data Recovery है | डाउनलोड करने के बाद आप अपने PC में इस Software को इनस्टॉल भी करले |
अपने कंप्यूटर में रिकवरी Software को open करे और फिर अपने Android Phone को जिससे आप फोटो / फाइल को रिकवर करना चाहते है उसे USB Cable की मदद से Connect करदे |
अब आपको अपने Android Phone में USB Debugging को Allow करना है | जो की आपके मोबाइल को आपके कंप्यूटर से कनेक्ट करने में मदद करता है |
अब USB डीबगिंग को सफलतापूर्वक सक्षम करने के बाद और अपने फ़ोन आपके कंप्यूटर से कनेक्ट करने के बाद आपको इसके बाद उस प्रकार की फ़ाइलों का चयन करें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं। वीडियो, फोटो, मैसेज, डॉक्यूमेंट आदि को टिक करें और उसके बाद Next पर क्लिक करें।
अब, इस Step में सॉफ़्टवेयर आपके फ़ोन की जानकारी की जाँच करता है फिर उसके बाद यहां, उसे रूट अनुमति की आवश्यकता है जो deleted file तक पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण है।
तो ऐसे में आपको अपन कनेक्टेड फोन को खोलना होगा और आप अपने मोबाइल की स्क्रीन में देखे और फिर Allow / Grant / Authorize पर क्लिक करे जो Root अनुमति देगा |
Root अनुमति को Enable करने के बाद, सॉफ़्टवेयर हटाए गए फ़ाइलों को स्कैन करना शुरू कर देगा। फिर आप थोड़ी देर तक रुके जब तक की सॉफ़्टवेयर हटाए गए फ़ाइलों को स्कैन करता है |
अब, जब सॉफ्टवेयर सभी हटाई गई फ़ाइलों को स्कैन करता है तो फिर यह आपके फोन की सभी फाइलों और फोटो को दिखाएगा। इसके बाद आप ON बटन पर क्लिक करें |
क्लिक करने के बाद सॉफ्टवेयर आपको डिलीट की गई सभी फाइलों और फोटो को दिखाएगा। अब, उन फ़ाइलों को Chose करें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं और इसके बाद रिकवर वाली बटन पर क्लिक करें। डिलीट की गयी सारी फाइल / फोटो आपके PC में सेव हो जायगी |
2 टिप्पणियाँ
Great information about tthis topic in hindi
जवाब देंहटाएंThank you so much
हटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any question, please let me know.