How to use mobile camera as Webcam? मोबाइल कैमरा को Webcam की तरह कैसे इस्तेमाल करे ?
हेलो फ्रेंड्स ,
कोरोना वायरस के कारण हर चीज़ ऑनलाइन की जाने लग रही है | ऐसे में ऑनलाइन क्लास attend करना हो या classes लेना हो या फिर किसी Meeting में Present होना हो या Meeting को Lead करना हो | आपके पास अपने PC में एक अच्छा Webcam होना बहुत जरुरी है |
अगर आपके पास एक अच्छा Webcam नहीं है और आपके पास इतने पैसे नहीं है की आप एक अच्छा Webcam खरीद सके | तो ऐसे में आप अपने मोबाइल के कैमरा का इस्तेमाल , एक Webcam की तरह कर सकते है | आज आप इस पोस्ट में यही जानेंगे की How to use mobile camera as Webcam? मोबाइल कैमरा को Webcam की तरह कैसे इस्तेमाल करे ?
Must Read :- Why mouse pointer is tilted?
Step 01 :-
आपको सबसे पहले अपने Android Phone में एक Application को Install करना होगा जिसका नाम "DroidCam Wireless Webcam" है | इस Application को आप Offline भी इस्तेमाल कर सकते है और यह Application बहुत ही काम MB की है |
Step 02 :-
अब आपको अपने Desktop / PC में "DroidCam Wireless Webcam" के Client को अपने Windows या Linux के लिए डाउनलोड करना होगा | अगर आप Windows User है तो आपको Windows वाले सेक्शन में क्लिक करना होगा और अगर आप Linux User है तो आपको Linux में क्लिक करना होगा | जैसे हे आप क्लिक करेंगे Application आपके Desktop / PC में Install हो जायगी |
Step 03 :-
अब आपको अपने Desktop / PC में इस Application को Exract करने के बाद Install कर लेना है|
Step 04 :-
आपको दोनों System को Wifi से कनेक्ट कर लेना है | अगर Wifi नहीं है तो आप Data Cable की मदद से भी दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते है | अब आपको अपने मोबाइल में Application को खोल लेना है फिर ऐसा ही आपको अपने Desktop / PC में भी खोल लेना है |
मोबाइल में Application को खोलने के बाद आपको Wifi IP और DroidCam Port लिखा हुआ मिल जायगा |
Step 05 :-
अगर आप Wifi से कनेक्ट कर रहे है तो आपको Wifi IP और DroidCam Port , जो की आपके मोबाइल में लिखा हुआ है उससे Desktop / PC में लिखना होगा और Start के Option में क्लिक करना होगा और अब आप अपने मोबाइल के कमरे को Webcam की तरह इस्तेमाल कर सकते हो |
वही अगर आप Data Cable की मदत से कैमरा Use करना चाहते है तो आपको Desktop / PC में Wifi के आलावा एक Data Cable का भी Option नजर आएगा | आपको Data Cable के ऑप्शन में क्लिक करना है | Devic ID और DroidCam Port दोनों को भर देना है | और अब आप अपने मोबाइल के कमरे को Webcam की तरह इस्तेमाल कर सकते हो |
Must Read :- Digital Gifts
DroidCam Wireless Webcam के क्या फायदा है ?
- आप Zoom Meeting के लिए इस्तेमाल कर सकते है
- वीडियो कॉल को भी सपोर्ट करता है |
- Facebook में भी Live जा सकते है |
- Background में भी Run हो जाता है | जिसका मतलब आपके मोबाइल की बैटरी भी ज्यादा Consume नहीं होगी |
- ये Application करीब हर Application के लिए सपोर्ट करती है |
अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर कुछ मदत मिली हो तो जरूर से कमेंट में बातये |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any question, please let me know.