What is IR Blaster in mobile? IR Blaster क्या होता है ?
आप लोगो ने कभी न कभी IR Blaster का नाम सुना होगा या देखा भी होगा | आज कल तो हर मोबाइल में IR Blaster जरूर होता है | आप लोगो ने टीवी के रिमोट को देखा होगा उसके ऊपर एक Bulb होता है उससे हे हम IR Blaster कहते है | इस पोस्ट में आप ये जानेंगे की IR Blaster क्या होता है ? What is IR Blaster?
WHAT IS IR BLASTER :-
IR Blaster का पूरा नाम Infrared Blaster है | यह एक ऐसा उपकरण है जो की Infrared Radiation निकलता है जिससे हम आखो से नहीं देख सकते है | IR Blaster की मदद से हम किसी भी Remote Controlled चीज़ को आसानी से Control कर सकते है जैसी की AC, TV, आदि।
MUST READ : What is RAM in hindi?
HOW IR BLASTER WORKS :-
जब आप आपने रिमोट से या मोबाइल फ़ोन से एक निश्चित कार्य को करवाने के लिए बटन को दावते हो तो जिस भी चीज़ में (TV, AC, ETC) कार्य को पूरा होना होता है तो वह चीज़ (TV, AC, etc ) आपके रिमोट या मोबाइल से निकले गए INFRARED SIGNAL को Detect करता है और जो भी कार्य को पूरा करवाना होता है वो पूरा हो जाता है | हर एक Task के लिए एक अलग KEY होती है।
मान लीजिए आपके मोबाइल फ़ोन में IR Blaster है और आप अपने TV में Menu को खोलना चाहते है तो पहले आप आपने फ़ोन में उस TV को CONNECT करेंगे | फिर एक बार TV Connect होने के बाद आप चाहते है की TV में Menu खुले | तो आप Menu के बटन को टच करेंगे।
जब आप Menu के बटन को टच करते है तो उस बटन से जुड़ी Particular Command , Infrared Signal के रूप में आपके मोबाइल फ़ोन से निकलेंगी और आपकी TV तक पहुचेंगी | जिसके बाद आपकी TV उस Command को Follow करेगी।
IR BLASTER ( IR SENSOR) के और भी बहुत से काम होते है परन्तु सबसे ज्यादा उपयोग IR Blaster का Remote आदि बनाने में बहुत होता है |
IR blaster in Mobile :-
और तो और आपको IR BLASTER under 10,000 रुपयों वाले फोन में भी देखने मिलता है। तो हम कह सकते है कि IR BLASTER अब करीब हर जगह देखने को मिल जाता है।
Final Words :-
तो इस पोस्ट में आपने जाना कि What is IR Blaster in mobile? IR Blaster क्या होता है ? किन मोबाइल फोन में आपको IR BLASTER देखने को मिलते है।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any question, please let me know.