end-to-end Encryption क्या होता है ? 


हेलो फ्रेंड्स , 

आप सभी Whatsapp का  इस्तेमाल करते ही होंगे और आपने कभी ये गौर किया ही होगा की अगर आप जिससे भी chat करते है तो सबसे ऊपर "end-to-end encryption" लिखा हुआ होता है | ऐसे में कभी आपके मन में ये ख्याल आया है की end-to-end encryption का क्या मतलब होता है | यह Whatsapp में क्यों लिखा गया है | वही बात करे Facebook और Other Platform की तो उनमे ये सुविधा नहीं होती की आपकी Chat Encrypted नहीं होती है | तो अगर कलको किसी Third Person को ये जानकारी चाहिए की वह आपकी Chat को पढ़ सके तो वह आसानी से Company को कहकर आपकी पूरी Chats को निकलवा सकता है और पढ़ , देख या सुन भी सकता है | इसीलिए सावधान रहे सतर्क  रहे |  


और आपने ये भी देखा होगा की end-to-end encryption बहुत काम जगह पर लिखा होता है | यदि आप Messanger की बात करे तो उसमे end-to-end encryption नहीं लिखा हुआ होता है | तो प्रश्न ये उठता है की इसका क्या मतलब होता होता है | आखिर end-to-end Encryption क्या होता है ? What is end-to-end encryption?

What is end-to-end Encryption? end-to-end Encryption क्या होता है ?



What is encryption?


आपको ये पता होना चाहिए की ये  Encryption का मतलब यह होता है की किसी सुचना को गुप्त रूप से रखना | मतलब आपके मैसेज को गुप्त तरह से रहना ताकि कोई इसको देख , पढ़ या सुन ना सके | 

अब आपको पता है की Encryption का मतलब यही होता है | 

इसका मतलब है की जिस भी मैसेज App में ये लिखा होगा वहा आपका मैसेज प्राइवेट तरीके से पहुँचता है या रखा होता है | 


What is end-to-end encryption?


अब आपको Encryption का मतलब तो समझ आ गया है | पर हम तो end-to-end Encryption की बात कर रहे है | 

तो end-to-end Encryption का मतलब यह होता है जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज करते है तो वह मैसेज सिर्फ आपको  ( जो मैसेज कर रहा है )  और उस व्यक्ति को (जो मैसेज recive कर रहा ) ही दिखाई देखा और किसी तीसरे व्यक्ति को ये नहीं दिखेगा | इस तरह से सिस्टम में कोई Third Person का Intrauption नहीं होता है | 


end-to-end Encryption कैसे काम करता है? 


आइये जानते है की end-to-end Encryption कैसे काम करता है ? 

Whatsapp Messaging  App का उदहारण लेते है | जब आप किसी को मैसेज भेजते है तो वह पहुंचने से पहले ही Encrypt हो जाता है या यु कहे तो लॉक हो जाता है और फिर ये मैसेज भेजने वाले के पास तक पहुंच जाता है | और इस locked मैसेज का Key सिर्फ उस व्यक्ति के पास होती है जिसे आप मैसेज भेज रहे है | 

जैसे ही मैसेज Reciver तक पहुँचता है उसके मोबाइल में मौजूद Whatsapp Messaging  App उसको unlock कर देता है | 

चुकी ये मैसेज locked होता है तो कोई Third Person इसे देख नहीं सकता | 

Must Read :- Top 7 Best Digital Gifts

 end-to-end Encryption कितना Safe है? 

end-to-end Encryption एक बहुत ही सुरक्चित टेक्नोलॉजी है सिस्टम है जो की इंटरनेट की दुनिया में आपके प्राइवेट मैसेज या किसी अन्य चीज़ को सुरक्छित बनता है | ये लोगो की प्राइवेसी के लिए बहुत ही अच्छा सिस्टम है | इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आप अपनी प्राइवेसी को Maintain रख सकते है | Internet की दुनिया में जहा हर तरफ बहुत ही ज्यादा Risk होता है वही ये System पूरी तरह से Safe और Secure है | 

अतः end-to-end Encryption बहुत Secure and Safe है और ये आपको Privacy देता है  | 

What is end-to-end Encryption? end-to-end Encryption क्या होता है ?

end-to-end Encryption के फयदे 


end-to-end Encryption के बहुत से फायदे है और जहा तक की इसके नुकशान की बात है ये बिलकुल भी नहीं है | 

1. Privacy Protection:-

 end-to-end Encryption आपको एक प्राइवेसी देता है | आपको निश्चिंत करवाता है की आपके दोस्त के साथ चलने वाली Chat पूरी तरह से सिर्फ आप दोनों के UNder है | 

end-to-end Encryption का यही फायदा है की आपकी Privacy पूरी तरह Maintain रहती है | वही अगर बात करे दूसरे Platform की जहा end-to-end Encryption नहीं होता वहा आपकी Privacy उतनी Safe नहीं होती | फिर चाहे वह Other Messaging App हो या फिर Calling. 


Final Words 

आपने इस पोस्ट के द्वारा end-to-end Encryption के बारे में बहुत कुछ जाना है | फिर चाहे वह इसकी Working Process हो या फिर ये कितना Safe है | यह Technology , Modern World के लिए बहुत ही खास है क्युकी आज कल इंटरनेट की दुनिया में बहुत Unsafe Enviorment है जो की किसी की भी Privacy के लिए बहुत चिंता का विषय होता | पर इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद  ऐसा कुछ नहीं है | कोई व्यक्ति किस्से क्या बात  कर रहा है ये सब बहुत ज्यादा Safe हो गया है | 

अगर आपको ये पोस्ट पढ़ कर कुछ अच्छा , नया जानने मिला हो तो जरूर से हमें Follow करे और Comment में बताये की आप इस Technology के बारे में क्या सोचते है | 

धन्यवाद